IPL 2023: सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम की अक्सर डूबी है लुटिया, सिर्फ एक बार बनी चैंपियन
IPL 2023: आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम को अक्सर हार ही नसीब हुई है. आइए जानते हैं अब तक किस टीम को महंगे खिलाड़ी खरीदने पर हार मिली.
IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए हुए मिनी ऑक्शन ने सभी को हैरान किया. इस बार की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बिकने का रिकॉर्ड बना. पंजाब किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन को 18.5 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन पंजाब की यह चाल उन पर भारी पड़ सकती है. दरअसल, आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदे वाली टीम की लुटिया अक्सर डूबी है. आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है, जब सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदे वाली टीम ने खिताब जीता हो.
2013 में मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उस साल टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को 6.3 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. मैक्सवेल उस साल की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे. हालांकि मैक्सवेल ने उस साल मुंबई को चैंपियन बनाने के में कोई खास योगदान नहीं दिया था. आइए जानते हैं हर साल सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीमों का क्या हाल रहा है.
महेंद्र सिंह धोनी (2008)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को 2008 में 9.5 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. धोनी उस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. लेकिन चेन्नई 2008 में फाइनल में हार गई थी.
एंड्रयू फ्लिंटॉप और केविन पीटरसन (2009)
2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. एंड्रयू फ्लिंटॉप को चेन्नई ने और केविन पीटरसन को आरसीबी ने 9.8 करोड़ की कीमत देकर अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया था. दोनों ही टीमें खिताब जीतने में नाकाम रही थीं.
शेन बॉन्ड और कीरन पोलार्ड (2010)
2010 में केकेआर ने शेन बॉन्ड को और मुंबई इंडियंस ने कीरन पोलार्ड को 4.8 करोड़ रूपए में खरीदा था. उस साल केकेआर प्लेऑफ में नहीं जा सकी थी. वहीं मुंबई फाइनल में हार गई थी.
गौतम गंभीर (2011)
2011 में केकेआर ने गौतम गंभीर को 14.9 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि यह टीम खिताब के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई थी.
रवींद्र जडेजा (2012)
2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रवींद्र जड़ेजा को 12.8 करोड़ में खरीदा था. उस साल टीम फाइनल में हार गई थी.
ग्लेन मैक्सवेल (2013)
2013 में ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड़ रूपए में खरीदा था. यह एकमात्र ऐसी साल थी, जब सबसे महंगे खिलाड़ी वाली टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था.
युवराज सिंह (2014)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2014 में युवराज सिंह को 14 करोड़ में खरीदा था. आरसीबी उस साल प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही थी.
युवराज सिंह (2015)
2015 में दिल्ली ने युवराज सिंह को 16 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी.
शेन वॉटसन (2016)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 में शेन वॉटसन को 9.5 करोड़ की कीमत देकर टीम में शामिल किया था. लेकिन उस साल आरसीबी फाइनल मैच हार गई थी.
बेन स्टोक्स (2017)
बेन स्टोक्स को 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा था. लेकिन टीम के फाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा था.
बेन स्टोक्स (2018)
अगले ही साल यानी 2018 में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा था. लेकिन टीम आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही थी.
जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती (2019)
केकेआर ने वरुण चक्रवर्ती को और राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को 2019 में 8.4 करोड़ में खरीदा था. उस साल दोनों ही टीमें टॉप-4 तक भी नहीं पहुंच पाई थी.
पैट कमिंस (2020)
कोलकाता की टीम ने 2020 में पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपए की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची थी.
क्रिस मॉरिस (2021)
2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन टीम खिताब जीतने में नाकाम रही थी.
ईशान किशन (2022)
मुंबई इंडियंस ने 2022 में ईशान किशन को 15.25 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. मुंबई की टीम 2022 में अंक तालिका में 10वें नंबर पर रही थी.
ये भी पढ़ें...