IPL 2023 Retention, Kieron Pollard & Dwayne Bravo: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) समेत बाकी आईपीएल टीमों (IPL Teams) ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का ऐलान कर दिया है. दरअसल, सभी आईपीएल टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को देने की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी. आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) से पहले तकरीबन सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीमों से कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.


कॉयरन पोलार्ड


मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कॉयरन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है. हालांकि, कॉयरन पोलार्ड कोच के तौर पर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे. दरअसल, कॉयरन पोलार्ड साल 2010 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. इस टीम की कामयाबी में कॉयरन पोलार्ड का अहम योगदान माना जाता है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया है.


ड्वेन ब्रॉवो


चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रॉवो को रिलीज कर दिया है. हालांकि, ड्वेन ब्रॉवो आईपीएल ऑक्शन 2023 का हिस्सा होंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है. ड्वेन ब्रॉवो साल 2011 से इस टीम का हिस्सा थे, इससे पहले ड्वेन ब्रॉवो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे. ड्वेन ब्रॉवो को आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर में गिना जाता है, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.


मयंक अग्रवाल


पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है. मयंक अग्रवाल का आईपीएल रिकार्ड शानदार रहा है. इसके अलावा वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन अब पंजाब किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान को रिलीज कर दिया है. वहीं, मयंक अग्रवाल को रिलीज करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे.


पैट कमिंस


पैट कमिंस आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में खरीदा था, लेकिन अब शाहरूख खान की टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. दरअसल, पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई चेस्ट टीम के कप्तान हैं. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं कि इस वजह से उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है.


केन विलियमसन


केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन पर 16 करोड़ रूपए खर्च कर रिटेन किया था, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट ने केन विलियमसन को रिलीज करने का फैसला किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि खराब फॉर्म के कारण हैदराबाद मैनेजमेंट ने केन विलियमसन को रिलीज किया है.


ये भी पढ़ें-


LSG 2023 Retention: लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने केएल राहुल समेत 15 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानें फाइनल लिस्ट


RR 2023 Retention: राजस्थान रॉयल्स ने जिम्मी नीशम समेत इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, यहां देखें फाइनल लिस्ट