Retain Players in IPL Teams: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. IPL की ओर से सभी 10 फ्रेंचाइजी को एक संदेश भेजा गया है, जिसमें 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (Retain Players' List) देने की बात कही गई है. यानी टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद यह साफ हो जाएगा कि IPL की 10 टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी रिटेन होंगे.
पिछली बार मेगा ऑक्शन से पहले पुरानी 8 टीमें अधिकतम 4-4 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती थीं. इस बार ऐसा बंधन नहीं होगा. टीमें अपनी वर्तमान स्क्वाड में से सभी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. बस टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की जानकारी 15 नवंबर तक IPL कमिटी को सौंपनी होगी. हालांकि कई टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने के मूड में हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीमें किन-किन खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखती है.
16 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट मिलने के बाद IPL अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित कराएगा. यह ऑक्शन 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा. इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के अलावा नीलामी में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार सभी टीमों को अपने पिछले बचे हुए नीलामी पर्स के साथ 5-5 करोड़ और खर्च करने की लिमिट होगी. इसके साथ ही अगर टीमें किसी खिलाड़ी को रिलीज करती है तो उसकी रकम भी पर्स में जुड़ जाएगी.
उदाहरण के लिए जैसे पंजाब किंग्स के पास पिछली बार 3.45 करोड़ बाकी थे तो अब इसमें 5 करोड़ और जुड़ जाएंगे. ऐसे में पंजाब किंग्स के पास नीलामी पर्स में 8.45 करोड़ होंगे. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम शाहरुख खान जैसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करती है तो उसके पर्स में 9 करोड़ और आ जाएंगे. यानी पंजाब के पास 17.45 करोड़ रुपए नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा