IPL Teams Who May Bid For Jimmy Anderson: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की तारीख का ऐलान हो चुका है. सऊदी अरब का जेद्दाह शहर आईपीएल मेगा ऑक्शन की मेजबानी करेगा. इस ऑक्शन का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को होना है. इससे पहले भारत समेत दुनियाभर के खिलाड़ी ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन सवाल है कि कौन सी टीम 43 साल के जेम्स एंडरसन में दिलचस्पी दिखाएगी? हम नजर डालेंगे उन आईपीएल टीमों पर जो मेगा ऑक्शन में जेम्स एंडरसन पर भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती हैं?


चेन्नई सुपर किंग्स


अगर हम आईपीएल ऑक्शन के इतिहास पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स को सीनियर प्लेयर्स खूब रास आते रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में कहा जाता है कि यह टीम सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को तवज्जो देना पसंद करती है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेन्द्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में खेल रहे हैं, लेकिन क्या यह टीम अपने स्क्वॉड में जिम्मी एंडरसन को शामिल करेगी? खैर, इस सवाल का जवाब तो वक्त आने पर मिलेगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जेम्स एंडरसन भले ही 43 साल के हो गए हैं, पर चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा सकती है.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 


आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. अब सवाल है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किस-किस खिलाड़ी पर दांव खेलेगी? आरसीबी को बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के साथ अच्छी स्क्वॉड बनानी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अनुभवी जिम्मी एंडरसन पर बोली लगा सकती है. अगर जिम्मी एंडरसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा होते हैं तो टीम के युवा खिलाड़ियों को जिम्मी एंडरसन के अनुभव से काफी-कुछ सीखने को मिलेगा.


पंजाब किंग्स


आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी. इससे पहले पंजाब किंग्स ने अपने महज 2 खिलाड़ियों के रिटेन किया. इस तरह पंजाब किंग्स को पूरी स्क्वॉड बनानी होगी. वहीं, पिछले दिनों पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना कोच बनाया. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स जेम्स एंडरसन के अनुभव को देखते हुए ठीक-ठाक पैसे खर्च कर सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि पंजाब किंग्स जेम्स एंडरसन में दिलचस्पी दिखाती है या नहीं...


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: 'पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज कभी...', मुरलीधरन, वॉर्न वाले पोस्ट पर हरभजन सिंह का करारा जवाब


IPL 2025: टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ियों ने इतने करोड़ रखा अपना बेस प्राइस, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल