IPL: विराट कोहली ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वे IPL 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ने यह घोषणा बीच सीजन में की थी. हालांकि इस पूरे सीजन वे आरसीबी की कमान संभाले रहे. लेकिन आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे भी कप्तान रहे हैं, जिन्होंने बीच सीजन अचानक कप्तानी छोड़ सबको चौंका दिया. आईपीएल के 14 सालों में अब तक ऐसा तीन बार हुआ है.


IPL 2013: पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है. पोंटिंग क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं लेकिन साल 2013 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस कुछ खास नहीं कर पा रही थी. ऐसे में उन्हें बीच सीजन कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. पोंटिंग की जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया, जिन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए टीम को चैंपियन भी बनाया.


IPL 2013: आईपीएल के एक ही सीजन में दूसरे दिग्गज खिलाड़ी ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ी थी. ये खिलाड़ी थे- श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगाकारा.  संगाकारा सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. इनकी कप्तानी में जब सनराइजर्स को एक के बाद एक हार मिली तो इन्हें तुरंत कप्तानी से हटा दिया गया. संगाकारा की जगह सनराइजर्स की कमान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज डैरेन समी को सौंप दी गई.


IPL 2018: लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का है. गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाया लेकिन वे दिल्ली कैपिटल्स को खास सफलता नहीं दिला पाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वे बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे. नतीजतन उन्हें बीच सीजन कप्तानी से हटाकर युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को टीम की बागडोर सौंप दी गई.


T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हार के बाद Virat Kohli का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल, कप्तान को निशाने पर ले रहे सोशल मीडिया यूजर्स


T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? एक नहीं बल्कि कई उलटफेरों की जरूरत