इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने से पहले भारतीय अंडर 19 विश्व विजेता टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नया तोहफा मिला है. शुभमन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे के क्लब में शामिल हो गए हैं. शुभमन अब भारत के मशहूर टायर निर्माता कंपनी सीएट के बल्ले से खेलते दिखेंगे.


सीएट ने रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, इशान किशन और महिला टी20 की कप्तान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के बाद अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ करार किया है. अब वह अपने बल्ले पर इस कंपनी का लोगो लगाकर खेलेंगे.


अंडर-19 टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. दो बार बीसीसीआई सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कार पाने वाले गिल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी मिली थी.


शुभमन गिल ने इस अवसर पर कहा, "सिएट क्रिकेट परिवार का हिस्सा बनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है, जिससे रोहित सर और अजिंक्य सर जैसे भारतीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन नाम जुड़े हुए हैं. मैं सिएट के साथ एक लंबी पारी खेलना चाहता हूँ."


सिएट लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट नीतीश बजाज ने कहा, "अंडर-19 विश्व कप के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. सिएट में हम नई प्रतिभा को पहचानने और उनके क्रिकेट की यात्रा में सहयोग एवं प्रोत्साहन देने का प्रयास करते हैं. हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि, शुभमन के पास भारत के भावी क्रिकेट सुपरस्टार बनने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं. हम उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं देते हैं और सिएट परिवार में उनका स्वागत करते हैं."


आपको बता दें कि 20 लाख बेस प्राइस वाले शुभमन को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है.