IPL अब 91,000 करोड़ (11 बिलियन डॉलर) से ज्यादा की प्रॉपर्टी हो गई है. कंसल्टिंग और एडवाइजरी सर्विस एजेंसी 'D and P Advisory' ने बुधवार को यह रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि पिछले साल के मुकाबले IPL की वैल्यू में इस साल 75% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल IPL की वैल्यू 51,000 करोड़ (6.2 बिलियन डॉलर) आंकी गई थी.
इस साल IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी में तीन गुना बढ़ोतरी और दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की महंगी कीमतों में बिकने के चलते IPL की वैल्यू में इजाफा हुआ है. इस साल की शुरुआत में IPL के मीडिया राइट्स 6.2 बिलियन डॉलर में बेचे गए थे. वहीं, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी पिछले साल 1.6 बिलियन डॉलर में बेची गई थी. इन दो फैक्टर्स से सभी IPL टीमों की वैल्यू और IPL मैचों को मिल रही व्यूअरशिप के आधार पर 'D एंड P एडवाइजरी' ने यह रिपोर्ट तैयार की है.
'IPL में आगे और बढ़ोतरी की गुंजाइश'
'D एंड P एडवाइजरी' के मैनेजिंग पार्टनर एन संतोष ने 'बियोंड 22 यार्ड्स' नाक के टाइटल से जारी इस रिपोर्ट में लिखा है, '2008 में लॉन्चिंग के बाद से IPL ने देशों के क्रिकेट की सूरत बदल दी है. IPL 2022 के दौरान कई माइलस्टोन हासिल कर लिए गए. नए मीडिया राइट्स डील ने IPL की वैल्यू में हैरतअंगेज बढ़ोतरी की है. यह ऑब्जर्वेशन बताता है कि आने वाले वक्त में IPL इस खेल को और नए आयाम देगा.'
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगातार आगे बढ़ने के लिए यह भी जरूरी है कि IPL की सभी फ्रेंचाइजी अलग-अलग मार्केट में रिवेन्यू पैदा करने के मौके खोजें. क्रिकेट का भविष्य फैंस के प्यार के साथ-साथ इस पर भी निर्भर करता है कि टीमें आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए किस तरह स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स को आकर्षित करती हैं.
यह भी पढ़ें...