हाल ही में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरु हुई टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मई के आखिर में शुरु होने वाले विश्वकप में अब सिर्फ ढाई महीने का वक्त बचा है जबकि अब भी भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों को लेकर असमंजस की स्थिति है.
इस बीच ऐसी आवाज़ें भी उठने लगी है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ भी उस आखिरी चयन की परेशानी दूर नहीं करेगी जबकि अब इसका फैसला आईपीएल में होगा. लेकिन इन आवाज़ों के बीच आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक साफ संदेश दे दिया है कि विश्वकप टीम का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर नहीं होगा.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि आईपीएल प्रदर्शन का विश्व कप के लिये टीम चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने इस तरह की अटकलों को ‘अतिवादी विश्लेषण’ करार दिया.
विश्व कप टीम के लिये 12 से 13 स्थान लगभग सुनिश्चित हो चुके हैं और इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के अंतिम दो स्थान भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के पांच मैचों के बाद पक्के कर लेगा.
भारतीय कप्तान ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा. मुझे लगता है कि यह अतिवादी विश्लेषण है. ’’
ऐसी बातें चल रही थी कि दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिये दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच आईपीएल संभावित शूटआउट हो सकता है लेकिन कोहली ने कहा कि विश्व कप के उम्मीदवार के लिये एक अच्छा आईपीएल ज्यादा अंतर पैदा नहीं करेगा.
उन्होंने कहा,‘‘हमें एक मजबूत टीम की जरूरत है. आईपीएल में जाने से पहले हमें स्पष्ट होना होगा कि हम विश्व कप के लिये कैसी टीम चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि आईपीएल किसी खिलाड़ी के लिये कैसा रहता है और इससे कुछ भी बदलाव होगा.’’
बचे हुए स्थान की सुनिश्चितता के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि वह ऋषभ पंत को कुछ मैच देना चाहेंगे लेकिन ऐसा वह एक गेंदबाज कम उतारने की कीमत पर नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा,‘‘हमें टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा. मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज कम खिलाना अच्छा विचार होगा क्योंकि 40वें ओवर तक एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक के साथ कुछ खिलाड़ियों के कुछ ओवर यहां और कुछ ओवर वहां करने से चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी.’’
कोहली ने कहा,‘‘हमें बल्लेबाजी संयोजन पर काम करना होगा ताकि हम जिन खिलाड़ियों को मैच का समय देना चाहते हैं, उन्हें आजमा सकें. लेकिन मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी संयोजन में बदलाव होगा.’’
कप्तान ने यह भी संकेत दिया कि लोकेश राहुल ने दो टी20 में फार्म में लौटकर विश्व कप टीम के लिये खुद का दावा मजबूत किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा संकेत है. लोकेश राहुल जब अच्छा खेलता है तो वह किसी और स्तर पर होता है. हमने पिछले साल आईपीएल में और बतौर टीम पिछले सत्र में कुछ कुछ मैचों में उसे ऐसा करते हुए देखा है. ’’
फिर उन्होंने बताया कि राहुल को क्या चीज विशेष बनाती है. कोहली ने कहा, ‘‘निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी ढूंढना बहुत मुश्किल है, जो अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेल सके और साथ ही 140 या 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से आपको मैच जिता सके. उसके पास सारे शॉट हैं और उसका गेम भी मजबूत है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम विश्व कप टीम में क्या होगा. निश्चित रूप से उसने अपना दावा मजबूत किया है. यह अच्छा है कि वह अच्छी फार्म में हैं और उम्मीद है कि वह इसे आगे भी कायम रखेगा.’’