लोक सभा चुनाव की वजह से नहीं रुकेगा IPL, 8 अप्रैल को चेन्नई में CSK vs KKR
IPL 2024 Schedule: लोक सभा चुनाव का आईपीएल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी.
देश में होने वाले लोक सभा चुनाव का आईपीएल 2024 पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आम चुनाव की वजह से आईपीएल को रोका नहीं जाएगा और न ही इसे विदेश में कराया जाएगा. आईपीएल 2024 के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे. हालांकि, अभी तक सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल ही घोषित किया गया था. हालांकि, अब आईपीएल के बाकी बचे मैचों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
अब शेड्यूल के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स को 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है. इससे साफ पता चलता है कि लोक सभा चुनाव का आईपीएल 2024 पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे पहले बीसीसीआई ने सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल ही घोषित किया था. लीग स्टेज का आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. फिर एक दिन के ब्रेक के बाद आईपीएल 2024 के नॉकआउट चरण शुरू होंगे. 21 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा.
26 मई को खेला जाएगा आईपीएल 2024 का फाइनल
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के सभी मैच देश में ही खेले जाएंगे. लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. क्वालीफायर मैच अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे. इस सीजन के सभी 74 मैच भारत में निर्धारित किए गए हैं. आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा.
लोक सभा चुनावों की तारीखों का हो चुका है एलान
बता दें कि 16 मार्च (शनिवार) को चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया था. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी. 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक फेज में वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
RCB vs PBKS: आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट