नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट के फॉर्मेट का सबसे मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल अपना दसवां साल मनाने जा रहा है. पिछले 10 सालों से हर बार गर्मियों की शुरुआत होती भारत की हर शाम बैट और बॉल से लोगों को इंटरटेन करती नजर आती है. स्कोर कार्ड में बढ़ते रनों का अंबार, चौके और छक्के की झड़ी, क्रिकेट के इस खेल में एक एक पल का सस्पेंस लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. 



इस बार 5 अप्रैल यानि बुधवार से शुरू हो रहे इस धाकड़ टूर्नामेंट का आगाज होनें वाला है. आईपीएल-10 में आठ टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करने वाली है. देश के 10 अलग अलग क्रिकेट ग्राउंड से आने वाले पल-पल के रोमांच का मज़ा लेने के लिए क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से तैयार बैठे हैं. 



क्रिकेट के फैंस के लिए क्रिकेट का असली रोमांच चौकों और छक्कों से ही माना जाता है. बैट से बॉल लग कर हवा में उड़ती हुई जब बाउंड्री लाइन के पार चली जाती है लोगों के उत्साह का ग्राफ भी काफी ऊपर हो जाता है. अपने पीछले नौ सीजन में ऐसा मौकों पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता जब क्रिकेट ग्राउंड में बॉल ऊंची-ऊंची उड़ान तय करती नजर आती है. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में क्रिकेट फैंस को छक्के मारने वाले उन सिकंदरों से उम्मीदें हैं जिन्होंने पिछले आईपीएल छक्के जड़ कर फैंस के दिलों में रोमांच कायम रखा. पिछले बार की तरह इस बार भी उन फैंस को इस प्लेयर्स से उम्मीदें हैं. 



तो आइए हम आपको मिलाते हैं आईपीएल के छक्कों के उन सिकंदरों से जिन्होंने अपने छक्कों से फैंस के दिलों में जोश भर दिया:



क्रिस गेल- क्रिस गेल, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. गेल ने आईपीएल के 92 मैचों की 91 इनिंग्स में सबसे ज्यादा 43.36 की एवरेज से 3426 रन बानाए हैं साथ ही गेल के नाम सबसे ज्यादा 175 नॉट आउट रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा 153.28 की स्ट्राइक रेट से खेलने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है. इतना ही नहीं गेल ने पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा 251 छक्के भी जड़ चुके हैं.  



रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल के 142 मैचों की 138 इनिंग्स में 33.68 की एवरेज से 3874 रन बानाए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 109* का है. पूरे आईपीएल में रोहिन ने अब तक 131.72 की स्ट्राइक रेट अपने बल्ले का जौहर दिखाया है. रोहित शर्मा आईपीएल में क्रिस गेल के बाद 163 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी है. 





सुरेश रैना- पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खेल चुके सुरेश रैना गुजरात लॉयन्स के कप्तान हैं. रैना के नाम 147 मैचों की 143 इनिंग्स में 33.59 की एवरेज से 4098 रन बानाए हैं. आईपीएल में सुरेश रैना का हाईएस्ट स्कोर 100* का है. पूरे आईपीएल में रैना ने अब तक 138.58 की स्ट्राइक रेट अपनी बैटिंग का दम-खम दिखाया है. सूरेश रैना आईपीएल में क्रिस गेल और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे ज्याद छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है. रैना के नाम 160 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. 



विराट कोहली- इंडियन क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कैप्टर विराट कोहली का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है. कोहली के नाम 139 मैचों की 131 इनिंग्स में 38.05 की एवरेज से सबसे ज्यादा 4110 रन बनाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल में कोहली का हाईएस्ट स्कोर 113 रनों का है. पूरे आईपीएल में विराट कोहली का स्टाइक रेट 130.43 का है. कोहली आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अब तक 149 छक्के अपने नाम किए है. 



एम एस धोनी- टीम इंडिया के एक्स कैप्टन और चेन्नई सुपर किंग से खेलने वाले धोनी आईपीएम में अब राइजिंग पूने सुपर जाइंट से खेलते हैं. धोनी के नाम 143 मैचों की 128 इनिंग्स में 39.40 की एवरेज से 3271 रन बनाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल में धोनी का हाईएस्ट स्कोर 70 रनों का है. पूरे आईपीएल में धोनी का स्टाइक रेट 138.95 का रहा है. धोनी आईपीएल में पांचवे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं इनके नाम अब तक 140 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.