नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के लिये एलीट पैनल कमेंटेटरों से जुड़ेंगे जिसमें केविन पीटरसन, सुनील गावस्कर आदि शामिल हैं. आईपीएल 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे.


इन मैचों का आंखों देखा हाल लगभग 20 कमेंटेटर सुनाएंगे. क्लार्क हाल में समाप्त हुई बोर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और अब वह आईपीएल का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट का हिस्सा रहा हूं और इस साल मैं माइक्रोफोन के पीछे अपनी भूमिका निभाने और कुछ मस्ती करने के लिये तैयार हूं. मुझे यह देश और यह टूर्नामेंट प्रिय है और कमेंट्री टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. ’’