मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में बुधवार को मुबंई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.



मोएजिज हेनरिक्स बीमारी के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जगह मिली है. रहमान आईपीएल के इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. वहीं बिपुल शर्मा की जगह विजय शंकर को टीम में चुना गया है.



टीमें:



मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नीतीश राणा, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.



सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, बेन कटिंग, मुस्तफिजुर रहमान, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और राशिद खान.