IPL10: क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान, मुंबई, बेंगलुरु में खेला जाएगा मुकाबला
![IPL10: क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान, मुंबई, बेंगलुरु में खेला जाएगा मुकाबला](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/apr/952/sunrisershyderabad0204.jpg)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन के क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर राउंड के मैचों के आयोजन स्थल की घोषणा कर दी गई है. लीग का पहला क्वॉलीफायर मुंबई में और दूसरा क्वॉलीफायर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा जबकि इकलौता एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
पहला क्वॉलीफायर मैच 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान पर दूसरा क्वॉलीफायर मैच 19 मई को खेला जाएगा.
फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा.
आईपीएल के लीग दौर में शीर्ष चार में रहने वाली टीम क्वॉलीफायर और एलिमिनटेर मैच खेलेंगी. शीर्ष दो टीमें पहला क्वालीफायर मैच खेलेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनटेर मैच खेलेंगी. पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम दूसरे क्वॉलीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी है. इन दोनों में से जो टीम मैच जीतेगी, वह पहला क्वॉलीफायर जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)