(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL10: राहुल द्रविड़ को डेयरडेविल्स से सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद
द्रविड़ ने पालम विहार स्थिति दिल्ली डेयरडेविल्स अकादमी में प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन अकादामी के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ तकरीबन 90 मिनट बिताए. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें मैच परिस्थति से निपटने के रास्ते सुझाए. द्रविड़ खिलाड़ियों से काफी प्रभावित दिखे.
उन्होंने कहा, "मैं खुद इस दौर से गुजरा हूं इसलिए नई प्रतिभाओं को देखना मुझे उत्साहित करता है. उनके पास खेल और मैच परिस्थति के संबंध में हमेशा सवाल होते हैं." ज्यां पॉल ड्यूमिनी और क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी में द्रविड़ को टीम के युवा खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं.
द्रविड़ ने कहा, "हमारे पास सैम बिलिंग्स, करुण नायर, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, आदित्य तारे, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी हैं, उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारी कोशिश अपनी रणीनित को बेहतर करने और युवा खिलाड़ियों को मौके देने की होगी."
उन्होंने कहा, "आईपीएल जैसे प्रारुप में खिलाड़ियों को आराम देना और उन्हें फिट रखना बेहद जरूरी है. हम इस बात पर भी ध्यान देंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे."
दिल्ली की टीम में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं. इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाड़ा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रूप में दो अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.
द्रविड़ को उम्मीद है कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण आने वाले सत्र में टीम के फायदेमंद साबित होगा. इसके लिए वह कप्तान जहीर खान पर ही निर्भर हैं.
उन्होंने कहा, "टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं. इसलिए हमें जहिर की जरूरत है क्योकि वो ड्रेसिंग में अच्छी जानकारी और अनुभव लेकर आते हैं. आप जब आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं तो इसकी बेहद जरूरत होती है. कई युवा खिलाड़ी जहीर के साथ खेलना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए प्ररेणास्त्रोत हैं."