नई दिल्ली/हैदराबाद: आईपीएल इतिहास की अपने सबसे तेज़ अर्धशतक के साथ युवराज सिंह की धुंआधार बल्लेबाज़ी(62 रन) और मोएसिज़ ऑनरिकेज़(52) के अर्धशतक से सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल सीज़न 10 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 



बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया जिसके बाद दूसरे ओवर में ही अनिकेत चौधरी ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर को 14 रन के स्कोर पर चलता किया. 



इसके बाद शिखर धवन ने मोएसिज एनरिकेज़ के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के करीब पहुंचाया. लेकिन 93 के स्कोर पर शिखर धवन 40 रन बनाकर बिन्नी की गेंद पर सचिन बेबी को आसान कैच दे बैठे. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 74 रनों की शानदार साझेदारी हुई. 



शिखर धवन के आउट होने का असर हैदराबाद की टीम पर बिल्कुल नहीं दिखा और मैदान पर उतरे विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह. युवी ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर ये दिखा दिया आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों नें गिना जाता है. 



युवराज ने अनिकेत चौधरी के एक ओवर में 2 छक्के और चौका जड़कर अपनी वापसी के पूरे संकेत दे दिए. युवराज ने ऑनरिकेज़ के साथ मिलकर कुल 58 रनों की साझेदारी की. ऑनरिकेज़ सीज़न 10 में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.



इसके बाद महज़ 23 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों के साथ युवराज ने अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक पूरा किया.



अंतिम ओवरों में युवराज के साथ मिलकर दीपर हूडा और बेन कटिंग ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और टीम को मजबूत 207 रनों का स्कोर दिया.