IPL2017: दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर ऋद्धिमान साहा ने लपका 'सुपरमैन' कैच
नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच कल खेले गए मुकाबले में पंजाब के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने एक फिर 'सुपरमैन' की तरह हवा में शानदार कैच लपका. दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने वरुण एरॉन की ऊंची जाती गेंद पर लेग साइड में खेलने के प्रयास में साहा को कैच दे बैठे.
विकेट के पीछें मुस्तैद साहा ने इस मुश्किल कैच को लपक कर यह साबित कर दिया कि आखिर उन्हें एक बेहतरीन विकेटकीपर क्यों कहा जाता है. साहा ने इससे पहले भी अपनी टीम के लिए कईं मुश्किल कैच लपक चुके हैं.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेले इस मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब 51 रनों से जीत दर्ज की. सीजन 10 में पंजाब ने अबतक कुल 4 चार मैच खेला है जिसमें से उन्हें दो में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इस तरह पंजाब 4 पॉइंट्स के साथ पाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर हैं. पंजाब की टीम का अगला मुकबाला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ होगा.