IPL2017: RCB ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी, सबसे महंगे बिके टायमल मिल्स का डेब्यू
नई दिल्ली/हैदराबाद: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान शेन वाटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 10 के पहले मैच में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
आरसीबी की ओर से अनिकेत चौधरी और टाइमल मिल्स पदार्पण कर रहे हैं जबकि हैदराबाद की ओर से अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बने.
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोट की वजह से आज नहीं खेले रहे हैं. जिसकी वजह से शेन वॉयन को टीम की कमान सौंपी गई है.
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दोनों टीमों के बीच टक्कर हमेशा कड़ी हुई है.
बैंगलोर हैदराबाद के बीच अब तक कुल 9 मैच हुए हैं. जिसमें से दोनों ने 4-4 जीते हैं. वहीं एक मैच टाई रहा.
हालांकि इस बार विराट और डिविलियर्स ने ना होने से पलड़ा हैदराबाद का थोड़ा भारी है.
हैदराबाद में कप्तान वॉर्नर के अलावा युवराज सिंह, शिखर धवन और इयोन मॉर्गन जैसे स्टार बल्लेबाज हैं.
उधर बैंगलोर की सारी उम्मीदें क्रिस गेल और शेन वॉटसन पर टिकी रहेंगी. जो इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने की पूरी कोशिश करेंगे.