नई दिल्ली: नीतिश राणा और हार्दिक पांड्या के विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल सीजन 10 के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह मुंबई ने आईपीएल-10 में अपनी पहली जीत दर्ज की.



 



मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. केकेआर ने मनिष पांडे की तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को 179 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया लेकिन, डेथ ओवर में गेंदबाजों के लचर प्रर्दशन के कारण केकेआर इस मैच को नहीं बचा पाई.



 



टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और गौतम गंभीर के पूर्व जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि, "नितीश राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया. इसके अलावा हार्दिक ने आखिर के ओवरों में बिना किसी के डर के बल्लेबाजी कर टीम के लिए जरूरी रन बना दिए."



 



केकेआर के गेंदबाजी को लेकर सहवाग ने कहा, "गौतम गंभीर की कप्तानी में कही ना कही चूक हुई है. वे गेंदबाजों का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाए. अंकित राजपूत शुरु में अच्छी गेंदबाजी का प्रर्दशन किया था और अंकित के स्पेल को उन्हें बचा कर नहीं रखाना चाहिए था लेकिन, कप्तान ने उनसे डेथ ओवरों में गेंदबाजी कराई जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा." 



 



उन्होंने कहा, "गंभीर को अंकित की जगह ट्रेंट वोल्ट या क्रिस वोक्स से गेंदबाजी करानी चाहिए थी जो कि उनके टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया."