IPL2017: शिखर धवन के एक शॉट से लैपटॉप के उड़ गए परखच्चे
नई दिल्ली: आईपीएल में जिस तरह से चौकों और छक्कों की बरसात होती है उसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि आने वाले सीजन में मैच देखने आए दर्शकों को भी हेलमेट की जरूरत ना पड़ा जाए. जी हां, ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकबाले के दौरान देखने को मिला.
हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मैच के दौरान ऐसा करारा शॉट मारा जिससे मैदान के बाहर बैठे हैदराबाद टीम के वीडियो एनालिस्ट के लैपटॉप के परखच्चे उड़ गए.
दरअसल धवन ने ट्रेंट बोल्ट की एक बॉल पर करारा शॉट मारा. इस शॉट से बचने के लिए बॉउंड्री रोप के बगल में बैठे वीडियो एनालिस्ट खुद को बचाते हुए सामने से हट गए, लेकिन लैपटॉप को ले जाना भूल गए और नतीजा गेंद लगने से लैपटॉप पूरी तरह झतिग्रस्त हो गया.
वीडियो एनालिस्ट की इस हरकत के बाद हैदराबाद टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण उन पर गुस्सा करते हुए भी दिखे और शायद यह कहने का प्रयास कर रहे थे कि आपको दूर जाने के बजाय गेंद को रोकना चाहिए था. वे इस बारे में टीम के अन्य लोगों से भी बात कर रहे थे.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कोलकाता के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
वीडियो:
Shikhar dhawan knows... team SRH's laptop upgrade is overdue... SONY?! Come on! REPLACE IT! https://t.co/DArlXLJunC #VIVOIPL via @ipl
— Pooja Somaiya (@psomaiya) April 16, 2017