नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम का प्रर्दशन कुछ खास नहीं रहा है. कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट की वजह से पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली का साथ मिलना बेहद जरुरी हो गया है.
विराट कोहली टीम में वापसी को लेकर इस कदर बेकरार हैं, इस बात अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर लिखा कि, "मैदान पर वापसी करने के लिए उत्सुक हूं. लगभग पहुंच चुका हूं. 14 अप्रैल." लेकिन, अब जो एक नई वीडियो सामने आई है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अब गेंदबाजों की खैर नहीं है.
दरअसल सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में विराट मैदान पर नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं जिसमें वे बड़े शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्डिंग के दौरान भी विराट ने जमकर प्रैक्टिस की.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिल्डिंग के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वे धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद विराट ने कहा था कि जब तक वे 120 फिसदी फिट नहीं होते तबतक वे मैदान पर वापसी नहीं करेंगे मेरी पहली प्राथमिकता चैंपियंस ट्रॉफी है.
इस सीजन बेंगलोर ने अबतक तीन मैच खेला है जिसमें से दो में हार और एक जीत में मिली है. विराट की गैर मौजूदगी में शेन वॉटसन ने टीम की कप्तानी संभाली है लेकिन टीम ने कोई खास प्रर्दशन नहीं किया है.