IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के छठे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. आईपीएल 2018 में दोनों टीम पहली बार एक दूसरे से भिड़ रही है.






राजस्थान रॉयल्स घर में अपना मुकाबला खेल रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान की टीम अपने घर में सीजन-11 का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में टीम चाहेगी की सनराइजर्स के खिलाफ हार को भुलाकर टुर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करे.


वहीं गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भी टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की है. दिल्ली को पहले मुकबाले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 विकेट से हराया था.


पिछले मुकाबले में दिल्ली की ओर से गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था. गंभीर ने दिल्ली के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 42 गेंदों 55 रन बनाए थे.


बदलाव -


कप्तान गौतम गंभीर टीम में दो बदलाव किया है. डेनियल क्रिस्टियन की जगह टीम में ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है. वहीं अमित मिश्रा की जगह शाहबाज नदीम को मौका दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


टीम -


राजस्थान की टीम - अजिंक्य रहाणे (सी). डी 'अर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट,बेन लॉघलिन


दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी