कोलकाता: आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. केकेआर की सीजन-11 में यह पांचवी जीत है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इसके साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि सीएसके पहले स्थान से खिसक पर दुसरे पाएदान पर आ गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिर से टेबल में टॉप आ गई है.
कोलकाता के लिए सबसे अधिक युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली. आईपीएल करियर में शुभमन गिल का यह पहला अर्द्धशतक है.
शुभमन के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 45 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. लिन के बाद रॉबिन उथप्पा भी कुछ खास नहीं कर सके. उथप्पा 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सुनील नरेन ने 20 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि रिंकु सिंह ने 16 रनों को योगदान दिया.
सीएसके की ओर से लुंगी एनगिडी, मोहम्मद आसिफ, रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिया.
चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली. नके अलावा शेन वाटसन ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. सुरेश रैना ने 31 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले फाफ डुप्लेसी ने शेन वॉटशन के साथ मिलकर 15 गेंद में 27 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंबाटी रायडू इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. रायडू 17 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.
कोलकाता के लिए पीयूष चावला और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक सफलता मिली.