जयपुर: आईपीएल 2018 के 43 मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 177 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए सुरश रैना ने 52 रनों की पारी खेली. आखिर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अच्छा स्कोर करते हए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.


रैना ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. धोनी ने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली. सैम बिलिंग्स ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए.


सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे अंबाटी रायडू सिर्फ 12 रन बनाकर बोल्ड हो गए.


राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर रहे. आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. वहीं ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.