Mayank Agarwal Head Injury Saurashtra vs Rest of India Irani Cup 2022: ईरानी कप 2022 में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रविवार को सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी. इस दौरान रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के सिर में गेंद लग गई. मयंक के सिर में गेंद लगने के बाद मैच कुछ ही देर के लिए रुका और फिर से शुरू हो गया. हालांकि इसके बाद मयंक स्कैनिंग के लिए हॉस्पिटल गए.


'द हिंदू' के मुताबिक, सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रविवार को मयंक अग्रवाल के सिर में गेंद लग गई. हालांकि यह ज्यादा गंभीर मामला नहीं रहा. इसी वजह से खेल जारी रहा. लेकिन मयंक एहतियातन स्कैनिंग के लिए हॉस्पिटल गए. इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है. 


गौरतलब है कि सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में महज 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. अब वह दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी है. जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली टीम सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई और स्नेल पटेल ओपनिंग कर रहे हैं. इससे पहले हनुमा विहारी की कप्तानी वाली टीम रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 374 रन बनाए थे. इस दौरान टीम  के लिए सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 138 रन बनाए थे. 




यह भी पढ़ें : Women's T20 Asia Cup के सभी एडिशन में खेलने वाली इकलौती भारतीय हैं हरमनप्रीत, ये 4 खिलाड़ी पहली बार बाहर


PCB: 'अल्लाह जानें टीम सिलेक्ट कौन करता है?' पूर्व पाक क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर ही उठाया सवाल