Sarfaraz Khan Irani Cup 2022 Saurashtra vs Rest of India: ईरानी कप 2022 में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला जा रहा है. शनिवार से शुरू हुए इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में महज 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया ने दमदार शुरुआत की. रेस्ट ऑफ इंडिया ने खबर लिखने करीब 200 रन बना लिए थे. टीम के लिए इस दौरान सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. सरफराज इससे पहले भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.


रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान ने खबर लिखने तक 110 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के लगाए. वे इससे पहले भी कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सरफराज अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह की दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में शतक जड़ा था. वे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक लगा चुके हैं. उन्होंने सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में भी दमदार प्रदर्शन किया.


गौरतलब है कि सरफराज ने फर्स्ट क्लास मैचों की 42 पारियों में अभी तक 2790 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 21 मैचों में 325 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है. सरफराज टी20 मैचों में 872 रन बना चुके हैं. उन्होंने टी20 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं. 






यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ने की सूर्यकुमार की तारीफ, बताया टी20 का बेस्ट बैटर





Women's T20 Asia Cup: Jemimah Rodrigues ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे नंबर पर बनाई जगह