Irani Cup 2022: ईरानी कप के फाइनल में सौराष्ट्र और शेष भारत की टक्कर शनिवार से शुरू होने जा रही है. फाइनल में सारी नज़रें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर रहेंगी. इस अलावा शेष भारत की टीम में फाइनल मुकाबले के लिए पांच सलामी बल्लेबाजों को जगह दी गई है. 


मध्य प्रदेश 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियन है लेकिन सौराष्ट्र 2019-20 चैंपियन होने के कारण ईरानी ट्रॉफी का यह मैच खेल रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दो सत्र तक यह मुकाबला आयोजित नहीं हो पाया था. हालांकि अब वो दिन गए जब शेष भारत बनाम रणजी चैंपियन का मुकाबला राष्ट्रीय टीम के ट्रायल मुकाबले की तरह हुआ करता था और यहां अच्छा प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय टीम के जगह मिलना सुनिश्चित माना जाता था.


ईरानी कप 2022 राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे खिलाड़ियों के लिए प्रासंगिक बने रहने का मौका है. टीम में अधिकतर ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ए श्रृंखला का हिस्सा थे.


सौराष्ट्र की टीम के पास पुजारा के रूप में अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी है जो बांग्लादेश में होने वाली श्रृंखला से पहले टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. पुजारा ने ससेक्स की ओर से लाल गेंद और सफेद गेंद लिस्ट ए दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चयनकर्ता टेस्ट मैच में उनके साथ बने रहेंगे या नहीं, यह देखना होगा.


ओपनर्स पर भी रहेंगी नज़रें


शेष भारत के सामने शुरुआती समस्या सलामी बल्लेबाजों की अधिकता है जो सभी काफी अच्छी फॉर्म में हैं. टीम में पांच सलामी बल्लेबाजों को जगह मिली है. प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन की भारत ए की सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड ए के ​​खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया जबकि दलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने फाइनल में 265 रन बनाए.


इसके अलावा टेस्ट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं जो राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिशों में जुटे हैं. युवा यश ढुल भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने अपने पदार्पण सत्र में पांच प्रथम श्रेणी मैच में 770 रन बनाए. विकेटकीपर कोना भरत के अलावा केवल कप्तान हनुमा विहारी और फॉर्म में चल रहे सरफराज खान टीम में शामिल दो विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं.


सौराष्ट्र के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई जयदेव उनादकट करेंगे. टीम के पास चेतन सकारिया भी हैं जो गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर ला सकते हैं. धीमी बल्लेबाजी सतह पर तीसरे दिन से दोनों टीम के स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है.


Shafali Verma के समर्थन में आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, कहा- फॉर्म में वापसी के लिए मिलेंगे पर्याप्त मौके