Irani Cup 2024 Dhruv Jurel Misses Century Against Mumbai: लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच ईरानी कप का मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी और आउट होने की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं. ध्रुव ने अपनी टीम के लिए बेहद अहम पारी खेली. लेकिन फैंस का दिल तब टूट गया जब ध्रुव जुरेल शतक बनाने के करीब पहुंचकर आउट हो गए. ध्रुव का शतक बनाने का सपना महज 7 रन रहते ही टूट गया.


93 रन पर पवेलियन लौटे ध्रुव
ध्रुव जुरेल ने 121 गेंदों में 76.85 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए. जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था. उनके द्वारा खेला गया शानदार स्ट्रेट ड्राइव सुबह के सबसे बेहतरीन शॉट्स में से एक था. ध्रुव की पारी मुंबई के गेंदबाजों के लिए चुनौती साबित हुई. अपने स्ट्रोक्स से उन्होंने मुंबई को शुरुआती सफलता हासिल करने से रोका.


मुंबई के स्पिनर शम्स मुलानी ने ध्रुव जुरेल को लेग साइड पर कैच आउट करवाकर उनकी पारी का अंत किया. ध्रुव ने गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर हार्दिक तमोर के दस्तानों में चली गई. ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन ध्रुव ने रिव्यू ले लिया. हालांकि, यह रिव्यू ध्रुव के काम नहीं आया. जिसके चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.






416 रनों पर समाप्त हुई रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी
टी ब्रेक से पहले मुंबई दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी हुई थी. इससे पहले पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया 416 रन पर ऑलआउट हो गया. टी ब्रेक तक मुंबई का स्कोर 2 विकेट खोकर 85 रन था. रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी में ध्रुव जुरेल के साथी अभिमन्यु ईश्वरन दोहरा शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 292 गेंदों में 65.41 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए. जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था.


यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: 'रिस्पेक्ट' में बदल गई 'राइवलरी', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किंग कोहली ने भरी हुंकार, कह दी बड़ी बात