Irani Cup 2024: रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग के लिए उतरी मुंबई; ईशान किशन प्लेइंग 11 से बाहर
Mumbai vs Rest Of India: ईरानी कप 2024 का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में मुंबई पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है.
Irani Cup 2024 Mumbai vs Rest Of India: ईरानी कप 2024 का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है. दोनों के यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. रजणी चैंपियन मुंबई पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी है. इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है.
ईशान रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में वह अपनी जगह नहीं बना सके. टीम ने ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप चुना. जुरेल को बीसीसीआई ने बीते सोमवार को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज किया था. ईशान पहले तो सिर्फ टीम इंडिया में जगह हासिल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब वह घरेलू टूर्नामेंट में भी अपनी जगह खोते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि ध्रुव जुरेल के अलावा यश दयाल और सरफराज खान को बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज किया था. मुकाबले में यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया और सरफराज खान मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
मुंबई से लखनऊ में शिफ्ट हुआ मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला मुंबई में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबले को लखनऊ में शिफ्ट किया गया. लखनऊ में पहली बार ईरानी कप का मैच खेला जा रहा है. ईरानी कप का मैच रणजी का खिताब जीतने वाली टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच खेला जाता है.
मुकाबले में मुंबई की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, एम जुनेद खान.
मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.