Irani Cup: अब तक 59 बार हुआ ईरानी कप का आयोजन, जानें कौन-कौन बना चैंपियन; ऐसा है इस टूर्नामेंट का इतिहास
Irani Cup 2023: घरेलू क्रिकेट में सालाना होने वाले ईरानी कप में इस बार रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश को 238 रन से हराया. रेस्ट ऑफ इंडिया का यह 26वां ईरानी कप टाइटल रहा.
![Irani Cup: अब तक 59 बार हुआ ईरानी कप का आयोजन, जानें कौन-कौन बना चैंपियन; ऐसा है इस टूर्नामेंट का इतिहास Irani Cup History Records Stats top Successful teams Rest of India Mumbai Karnataka Delhi Irani Cup: अब तक 59 बार हुआ ईरानी कप का आयोजन, जानें कौन-कौन बना चैंपियन; ऐसा है इस टूर्नामेंट का इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/402e24419fd4d1e5de1d70bff1beb53f1678013438917300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irani Cup Stats: पहली बार ईरानी कप साल 1960 में खेला गया था. रणजी ट्रॉफी के 25 साल पूरे होने पर इस कप का आयोजन किया गया था. तब 1959 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली बाम्बे और रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के बीच ईरानी कप का पहला मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में बॉम्बे ने रेस्ट ऑफ इंडिया को शिकस्त देते हुए ईरानी कप अपने नाम किया था. तब से लेकर अब तक हर साल पिछली रणजी ट्रॉफी चैंपियन और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच यह मुकाबला खेला जाता रहा है.
अब तक 59 बार ईरानी कप का आयोजन हो चुका है. इन 59 में से 26 बार रेस्ट ऑफ इंडिया ही ईरानी कप विजेता रही है, जबकि 8 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया. महज 25 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीमें इस कप को जीतने में कामयाब रही है.
ROI के बाद मुंबई सबसे सफल टीम
रेस्ट ऑफ इंडिया के बाद सबसे ज्यादा ईरानी कप मुंबई (बॉम्बे) ने जीते हैं. मुंबई को कुल 29 बार ईरानी कप खेलने का मौका मिला और उसमें 12 बार यह टीम चैंपियन बनी. बाकी 17 मुकाबलों में 12 बार उसे रेस्ट ऑफ इंडिया से हार झेलनी पड़ी, 5 मैच ड्रॉ भी रहे.
ईरानी कप में तीसरी सबसे सफल टीम कर्नाटक रही है. कर्नाटक ने 8 ईरानी कप मुकाबले खेले हैं और इनमें 6 बार उसने जीत हासिल की है. दिल्ली की टीम यहां चौथे पायदान पर है. दिल्ली ने 6 ईरानी कप मैच खेले हैं और दो बार वह चैंपियन बनी है. तमिलनाडू, हरियाणा और हैदराबाद ने भी एक-एक बार ईरानी कप अपने नाम किया है.
इस बार मध्य प्रदेश को मिली हार
ईरानी कप 2023 रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीता. रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने इस बार पिछली रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश की चुनौती थी. यहां मध्य प्रदेश को 238 रन से करारी शिकस्त मिली. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)