Rest of India squad for Irani Cup: 2022 ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का एलान हो गया है. सीनियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है. बता दें कि ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का मुकाबला रणजी ट्रॉफी की चैंपियन टीम से होगा.
बता दें कि ईरानी कप का आगाज़ 1 अक्टूबर से होगा. भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी को 15 सदस्यीय टीम की कमान सौपीं गई है. दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश ढुल और मुंबई के यशस्वी जायसवाल भी इस टीम में चुने गए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही खत्म हुई दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.
मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक को भी मिला मौका
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में स्पीड स्टार उमरान मलिक और टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल को भी जगह मिली है. इनके अलावा मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला जैसे युवा गेंदबाजों को भी इस टीम में शामिल किया गया है.
रेस्ट ऑफ इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में केएस भरत और उपेंद्र यादव के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मुंबई के सरफराज खान भी टीम का हिस्सा हैं.
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी (कप्तान), सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्जन नागवासवाला, जयंत यादव और सौरभ कुमार.
ये भी पढ़ें :
VIDEO: पहली बार अपने ससुराल वालों से मिलकर इमोशनल हुए Hardik Pandya, शेयर किया वीडियो
Pakistan के पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा