Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने अपने ईरानी कप डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया है. मध्य प्रदेश के खिलाफ ग्वालियर में अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी दूसरी पारी में भी शतक लगाने में सफल रहे. वह रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हिस्सा हैं. इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने 213 रन बनाए थे. वहीं दूसरी इनिंग्स में भी वह शतक लगाने में सफल रहे. ईरानी कप के एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 


पहली पारी में लगाया दोहरा शतक


मुंबई के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली पारी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 259 गेंद पर 213 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. पहली पारी में अगर अभिमन्यु ईश्वरन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी खिलाड़ियों ने ज्यादातर निरशा किया. इस दौरान य़शस्वी एक छोर पर डट कर प्रहार कर रहे थे. जबकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. उनकी इस धुआंधार पारी के चलते रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम पहली पारी में 484 रन बनाने में सफल रही. 


दूसरी इनिंग्स में भी जड़ी सेंचुरी


यशस्वी जायसवाल की तूफानी बैटिंग का सिलसिला दूसरी पारी में भी जारी रहा. तीसरे दिन टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल बगैर खाता खोले आउट हो गए. ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने मैच के तीसरे दिन 53 गेंद पर 58 बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. मैच के चौथे दिन धुआंधार बैटिंग करते हुए उन्होंने दूसरी पारी में भी अपना शतक पूरा किया. वह ईरानी कप के एक मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने. वह शिखर धवन के बाद ईरानी कप के एक मैच में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत की दूसरे बैटर हैं. खबर लिखे जाने तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 201 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 121 और पुलकित नारंग 1 रन बनाकर नाबाद थे. रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम अब तक 391 रन की बढ़त ले चुकी है. 


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: मिचेल स्टार्क नहीं खेलते IPL, लेकिन उनकी वाइफ महिला आईपीएल का हैं हिस्सा, यूपी की हैं कप्तान