Kevin O ‘Brien Retirement: आयरलैंड क्रिकेट के महान आलराउंडर में से एक केविन ओ ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. केविन ने पिछले साल वनडे से संन्यास की घोषणा की थी. वनडे से संन्यास की घोषणा के वक्त केविन ने कहा था कि उनका पूरा ध्यान अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट पर होगा. पर अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया है. केविन का 16 साल के लंबे क्रिकेटिंग करियर में आयरलैंड ने बहुत कुछ हासिल किया. उनका आयरलैंड क्रिकेट में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है.


वर्ल्ड कप में लगाया सबसे तेज शतक
केविन ओ ब्रायन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने 50 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. केविन के इसी शतक के बदौलत आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था.



शानदार रहा केविन ओ ब्रायन का करियर
आयरलैंड के इस शानदार आलराउंडर का करियर काफी शानदार रहा है. केविन ने आयरलैंड के लिए 152 वनडे और 109 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 2 शतक की मदद से 3619 रन. टी20 में 1973 रन और टेस्ट में खेले सिर्फ 3 मुकाबले में उन्होंने 258 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि केविन ओ ब्रायन ने टी20 में भी आयरलैंड की ओर से एक शतक लगाया है. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वह पूरी क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM: टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर की जगह मिला मौका


BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान बदले जाने पर तोड़ी चुप्पी, असल वजह बताई