T20 World Cup 2024: फटाफट क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने खेला जाना है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों को 1 मई तक अपनी अपनी टीम देनी थी. हालांकि, कई देश ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी टीम का एलान नहीं किया. पाकिस्तान भी इसमें शामिल रहा. 


सीनियर ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले 2024 टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए बुधवार को आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया. स्टर्लिंग के अलावा एंड्रयू बलबिर्नी और जॉर्ज डॉकरेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है. 


आयरलैंड टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप ए में पांच जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ करेगा. ग्रुप ए में भारत और आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका को जगह मिली है. आयरलैंड की टीम टी20 विश्व कप में लगातार आठवीं बार हिस्सा ले रही है. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडेयर, रॉस एडेयर, एंड्रयू बेलबिर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कान टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग. 


आयरलैंड के अलावा पापुआ न्यू गिनी ने भी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान 36 साल के अनुभवी असद वाला को सौंपी गई है. उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप में भी यह भूमिका निभाई थी. असद 9 अन्य खिलाड़ियों और जैक गार्डनर के साथ 2021 में ओमान और यूएई में हुए टूर्नामेंट की टीम का भी हिस्सा थे. 


ऑलराउंडर सीजे अमिनी को उपकप्तान बनाया गया है जबकि 20 साल के स्पिनर जॉन केरिको टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. पापुआ न्यू गिनी ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफार जीतकर दूसरी बार टी20 विश्व कप में जगह बनाई है. टीम अपने अभियान की शुरुआत दो जून को गयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप सी मुकाबले के साथ करेगी. 


पापुआ न्यू गिनी की टीम इस प्रकार है: असद वाला (कप्तान), सीजे अमिनी, एली नाओ, चाड सोपर, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ और टोनी उरा.