Funny Memes And Social Media Post On Pak Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने आयरलैंड सीरीज के लिए खूब तैयारी की. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आर्मी की ट्रेनिंग तक की, लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ हार को टाल नहीं सकी. दरअसल, आयरलैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार मीम्स शेयर मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स...
सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि आयरलैंड सीरीज के लिए पाक खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. आर्मी की ट्रेनिंग तक की, कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, लेकिन आयरलैंड ने पहले ही टी20 मैच में पाकिस्तान टीम का करारी शिकस्त दे डाली. इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.
पहले टी20 में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह आयरलैंड के सामने 183 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आयरलैंड के लिए एंड्र्यू बलबर्नी ने शानदार पारी खेली. एंड्र्यू बलबर्नी ने 55 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा हैरी टैक्टर ने 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और इमाद वसीम को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
PAK vs IRE: दुनिया के सामने बना पाकिस्तान की 'सपाट' पिचों का मज़ाक, आयरिश कप्तान ने लिए मज़े
MI vs KKR Weather: मुंबई-कोलकाता का मैच बारिश में धुलना तय? मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन