IRE vs WI 2022: शुक्रवार को आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 राउंड (Super-12 Round) में पहुंच गई है. वहीं, वेस्टइंडीज टीम का T20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर समाप्त हो गया है. दरअसल, पिछले 5 T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह टीम पहले राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो जा रही थी, लेकिन इस बार आयरिश टीम दूसरे राउंड में पहुंच गई है. बहरहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरिश टीम ने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि क्रिकेट फैंस का दिल भी जीता.


आयरलैंड क्रिकेट के लिए आज का दिन है बेहद खास


दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट के लिए आज का दिन कई मायनों में बेहद खास है. इस टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 146 रन बनाने दिए. वेस्टइंडीज के 146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 62 रन बनाए. वहीं, आयरलैंड के लिए गेरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. गेरेथ डेलानी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.


सुपर-12 राउंड में पहुंची आयरिश टीम


आयरलैंड के लिए ओपनर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) 48 गेंदों पर 66 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. जबकि एंड्रू बर्लबर्नी ने 23 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. वहीं, लेरकन टर्कर ने 35 गेंदों पर नॉट आउट 45 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही आयरिश टीम सुपर-12 राउंड में पहुंच गई. जबकि इस शर्मनाक हार के साथ ही वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज का सफर समाप्त हो गया है.


पॉल स्टर्लिंग ने विलियम पोर्टरफील्ड को छोड़ा पीछे


वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पॉल स्टर्लिंग T20 वर्ल्ड कप मैच में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में आयरलैंड के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड को पीछे छोड़ दिया है. पॉल स्टर्लिंग T20 वर्ल्ड कप मैच में अब तक 311 रन बना चुके हैं. वहीं, T20 वर्ल्ड कप मैचों में विलियम पोर्टरफील्ड के नाम 253 रन दर्ज हैं. जबकि आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन के नाम T20 वर्ल्ड कप मैचों में 238 रन दर्ज हैं. T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में नियाल ओ ब्रायन चौथे जबकि गैरी विल्सन पांचवे नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ यूं किया रिएक्ट, देखें मजेदार रिएक्शन्स


T20 World Cup 2022: अफरीदी की गेंदों को काउंटर करने के लिए रोहित ने की 'खास तैयारी', नेट्स में जमकर बहाया पसीना