NZ vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में आयरलैंड के तेज गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर एक नया कारनामा किया है. जोशुआ टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. यह इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 की पहली हैट्रिक है.
इससे पहले क्वालिफाई मुकाबलों में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने का काम किया था. अब जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली है. लिटिल ने 19वें ओवर में यह कारनामा किया. इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज भी बन गए.
ये गेंदबाज़ ले चुके हैं हैट्रिक
जोशुआ लिटिल और कार्तिक मयप्पन से पहले कुल चार गेंदबाज़ टी20 विश्व कप में हैट्रिक ले चुके हैं. इसमें सबसे पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी. इसके बाद पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 3 गेंदबाज़ों ने विकटों की हैट्रिक ली थी. इसमें सबसे पहले ऑयरलैंड के गेंदबाज़ कर्टिस कैम्फर ने 4 गेंदों पर 4 विकेट अपने नाम किए थे. विश्व कप में लगातार चार विकेट लेने के मामले में कर्टिस कैम्फर इकलौते खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा टी20 विश्व कप 2021 की दूसरी हैट्रिक श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ली थी. वहीं, तीसरी हैट्रिक अफ्रीका तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ली थी.
साल 2022 में अब लिए सर्वाधिक विकेट
गौरतलब है जोशुआ लिटिल लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज़्यादा 39 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा संदीप लामिछाने मे 38, वानिंदु हसरंगा ने 36, तबरेज़ शम्सी ने 36, दिनेश नकर्णी ने 35 और भुवनेश्वर कुमार ने 35 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...