आयरलैंड के बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जो विराट-रोहित और बाबर भी नहीं कर सके
Paul Stirling World Record: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में आयरलैंड के स्टार ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने इतिहास रच दिया. स्टर्लिंग ने वो कर दिखाया, जो विराट-रोहित और बाबर भी नहीं कर सके हैं.
Paul Stirling becomes first player to hit 400 fours in T20Is: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार, 15 मार्च को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में आयरलैंड के स्टार ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. स्टर्लिंग ने वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके.
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. इसके साथ ही उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 400 चौके हो गए. टी20 इंटरनेशनल में 400 चौके जड़ने वाले स्टर्लिंग दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब इस फॉर्मेट में कुल 401 चौके हो गए हैं.
हैरानी की बात यह है कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम जैसे दिग्गज भी 400 चौके नहीं जड़ सके हैं. बाबर आजम के नाम 395 चौके, विराट कोहली के नाम 361 चौके और रोहित शर्मा के नाम 359 चौके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने इस फॉर्मेट में 320 चौके जड़े हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
पॉल स्टर्लिंग- 401 चौके
बाबर आजम- 395 चौके
विराट कोहली- 361 चौके
रोहित शर्मा- 359 चौके
डेविड वॉर्नर- 320 चौके
आयरलैंड ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को 38 रनों से रौंदा
आयरलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 38 रनों से हरा दिया. आयरलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 111 रनों पर ढेर हो गई. आयरलैंड के लिए बेंजामिन वाइट ने कमाल की गेंदबाजी की. वाइट ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं जोशुआ लिटिल ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें-
IPL 2024: कौन है IPL का सबसे कंजूस गेंदबाज? फेंके हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर