शुक्रवार का दिन आयरलैंड क्रिकेट के लिए बेहद खास होगा. लंबे इंतजार के बाद 11 मई को ये देश अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी. पहले टेस्ट में उनके सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. देश के लिए भले ही ये पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट हो लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा.
छह फिट आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन चार साल बाद अपना दूसरा टेस्ट खेलेंगे. इससे पहले वो 2013-14 के एशेज में इंग्लैंड की ओर से सिडनी टेस्ट में खेले थे. रैंकिन के लिए डेब्यू टेस्ट किसी भी तरह से यादगार नहीं बन पाया. टीम को जहां 281 रनों की हार मिली तो रैंकिन मैच में सिर्फ 20 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे जबकि पीटर सिडल के रूप में एकमात्र विकेट झटका था.
5-0 से इंग्लैंड के एशेज हारने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने 2016 में आयरलैंड के लिए खेलना शुरू कर दिया. उन्हें देश के पहले टेस्ट में विलियम पोर्टफिल्ड की कप्तानी वाले 14 सदस्यी टीम में जगह दी गई है. देश के पहले टेस्ट से पहले उन्होंने कहा ,टीम ही नहीं देश के लिए ये बड़ा दिन होगा. हर कोई पहले टेस्ट के लिए तैयार है.
आपको बता दें कि 27 साल के बाद कोई खिलाड़ी दो देश से टेस्ट मैच खेलने उतरेगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान केपलर वेसेल्स 1991-92 में साउथ अफ्रीका की ओर से खेलने उतरे थे जबकि उससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेल चुके थे.
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रैंकिन काफी आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भले ही काफी टेस्ट क्रिकेट खेले हों लेकिन आयरलैंड में खेलने का अनुभव नहीं है, इंग्लैंड में उनकी प्रैक्टिस भी कम रही है ऐसे में हमारी संभावना भी बनती दिख रही है. उन्होंने कहा, भले ही हमने टेस्ट नहीं खेला लेकिन हमारे सभी खिलाड़ियों का काउंटी क्रिकेट बेहतर रहा है.
आपको बता दें कि आयरलैंड टीम में टिम मुर्तघ, टायरोन केन और नेथन स्मिथ जैसे तेज गेंदबाज हैं जबकि केविन ओ'ब्रायन और स्टुअर्ट थॉम्पसन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर. ऐसे में 39 साल के रैंकिन के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होना थोड़ा मुस्किल लग रहा है.