(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs IRE: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का एलान, इस अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी
Ireland Team: भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी 15 सदस्यी टीम का एलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है.
India vs Ireland T20I Series: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद आयरलैंड के दौरे पर रवाना होना जहां पर टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही इस सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया था. वहीं अब मेजबान आयरलैंड ने भी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है.
आयरलैंड की टीम ने कुछ समय पहले ही अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. इस सीरीज में टीम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खेलने उतरेगी. भारतीय टीम में भी कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडैर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट, क्रैग यंग.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलने उतरेगी भारतीय टीम
3 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आयेंगे, जो लंबे समय के बाद अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
यहां पर देखिए भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
यहां पर देखिए पूरा शेड्यूल
पहला टी20 – 18 अगस्त, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
दूसरा टी20 - 20 अगस्त, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
तीसरा टी20 - 23 अगस्त, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
यह भी पढ़ें...
Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट, जानें कब से दोबारा दिखाएंगे जलवा