ICC World Cup Qualifiers 2023 Points Table: इस वक्त जिम्बाब्वे में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफयर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 10 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन अब चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गईं हैं.
गौरतलब है कि आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूनाइटेड स्टेट्स का 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह गया है. ये सभी टीमें क्वालीफायर राउंड से बाहर हो गईं हैं. अब 6 टीमों के बीच भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में पहुंचने की जंग होगी.
सुपर-6 में पहुंची ये टीमें
चार टीमें जहां क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गईं, वहीं इन 6 टीमों ने सुपर-6 में बना ली है. इसमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और वेस्टइंडीज शामिल हैं. हालांकि, अभी लीग स्टेज के चार मुकाबले बाकी हैं, लेकिन फिर भी टॉप-6 की तस्वीर साफ हो गई है.
29 अगस्त से खेले जाएंगे सुपर-6 के मुकाबले
बता दें कि क्वालीफाइंग राउंड में सुपर-6 के मुकाबले 29 अगस्त से खेले जाएंगे. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा. क्वालीफायर से दो टीमें वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में जाएंगी.
2 टीमें करेंगे मेन इवेंट में क्वालीफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. इसके लिए आठ टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई हो चुकी हैं. वहीं अंतिम दो टीमें क्वालीफाइंग राउंड से पहुंचेंगी.
इन आठ टीमों ने सीधे तौर पर किया क्वालीफाई
2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है. अब बाकी दो टीमें क्वालीफायर राउंड से आएंगी. फिर अक्टूबर-नवंबर में मेन इवेंट खेला जाएगा. अपने घर पर खेलने की वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बतौर फेवरेट उतरेगी.
यह भी पढ़ें...