Craig Young Ireland vs India The Village Dublin: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में दीपक हुड्डा का अहम योगदान रहा. उन्होंने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच के बाद आयरलैंड के तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने कहा कि उनके गेंदबाजों को भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी योजना के साथ जाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप गलतियां करते हैं, तो मेहमान बल्लेबाज हमारे लिए मुसीबत बन सकते हैं. 


रविवार को पहले टी20 में बारिश के कारण 12 ओवर का मैच कराया गया. भारत ने 16 गेंद शेष रहते 109 रनों का पीछा किया, यंग ने आयरलैंड के लिए शानदार रहे, क्योंकि उन्होंने दो ओवरों में 2/18 विकेट लिए. 


उन्होंने आगे कहा, "रविवार के प्रदर्शन में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त था. उस पिच पर पहले गेंदबाजी करना अच्छा हो सकता था, लेकिन 12 ओवर के मैच मे पिच में ज्यादा बदलाव होने की आशंका नहीं है. हम जानते हैं कि मलाहाइड की पिच से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, इसलिए हमें वैसे ही गेंदबाजी करने की जरूरत हैं."


उन्होंने कहा, "आपको इन अपने साथ गेंदबाजों के साथ लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी और आपको गलतियां कम करनी होगी, यदि आप मौके से चूक जाते हैं तो वे (भारतीय बल्लेबाज) हमारे लिए मुसीबत बन सकते हैं."


रविवार को अपनी गेंदबाजी योजना के बारे में पूछे जाने पर यंग ने टिप्पणी की, "आपको सही लेंथ और लाइन पर गेंदबाजी करनी होगी और (उस पहले ओवर में), मैं पहली कुछ गेंदों के साथ अपनी लाइन से चूक गया, लेकिन फिर मैंने सही लाइन पकड़ ली थी, जिसे मैं दो विकेट लेने में कामयाब रहा."


यंग रविवार को हार से निराश थे, लेकिन डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज कॉनर ओल्फर्ट और बल्लेबाज हैरी टेक्टर के लिए खुश थे, जिन्होंने नाबाद 33 गेंदों में 64 रन बनाए.


इनपुट - एजेंसी


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लिश टीम के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड की जमकर तारीफ की


ENG vs NZ: Jonny Bairstow के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी