IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 से पहले कप्तान पांड्या का बयान, जिम्मेदारी मिलने को लेकर कही यह बात
Hardik Pandya Video: आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Hardik Pandya Ireland vs India T20 Dublin: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. डबलिन में खेला जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने नई जिम्मेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्वीकार किया कि जिम्मेदारी आने से वे क्रिकेट के मैदान पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करते हैं. पांड्या को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 मैच से पहले कहा, ‘‘पहले भी मुझे जिम्मेदारी लेने में मजा आता था और अब भी ऐसा ही है लेकिन अब थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी आ गयी है. मेरा हमेशा मानना है कि मैंने जिम्मेदारी लेने के बाद बेहतर किया है.’’
हार्दिक ने कहा, ‘‘अगर मैं अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेता हूं और अपने फैसले करता हूं तो वे मजबूत होते हैं. क्रिकेट इस तरह का खेल है जिसमें अलग अलग परिस्थितियों के दौरान मजबूत बने रहना बहुत अहम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा जब भी जिम्मेदारी दी गयी तो मैंने इसे संभाला इसलिये ही मैं बेहतर बना. कप्तानी करते हुए मैं देखूंगा कि में प्रत्येक खिलाड़ी को यही जिम्मेदारी कैसे दे सकता हूं.’’
दो करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने से हार्दिक ने अगुआई करने की काबिलियत सीखी लेकिन उनका कहना है कि हर कप्तान का अपना तरीका होता है. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, मैंने उनसे (धोनी और कोहली) काफी चीजें सीखी हैं लेकिन साथ ही मेरे खुद के फैसले भी होते हैं, निश्चित रूप से मेरी खेल की समझ अलग है लेकिन मैंने उनसे काफी अच्छी चीजें सीखी हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सहज प्रवृत्ति का नहीं हूं लेकिन अंदर से फैसला करने के बजाय परिस्थितियों को देखता हूं. किस समय पर टीम को किस फैसले की जरूरत है, मैं इस पर ध्यान लगाता हूं, अंदर से मुझे कैसा महसूस हो रहा है, इसे नहीं देखता.’’
💬💬 I have performed well when I have taken up responsibility: #TeamIndia Captain @hardikpandya7 👍#IREvIND pic.twitter.com/qOTX4P1myW
— BCCI (@BCCI) June 25, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: भारत के खिलाफ आयरलैंड के इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन
IND vs IRE Weather Report: पहले टी20 में बारिश बन सकती है बाधा, जानें डबलिन में कैसा रहेगा मौसम