Ishan Kishan Record Ireland vs India: टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज ईशान किशन ने डबलिन में एक खास उपलब्धि हासिल की. भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ईशान महज 3 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की. ईशान ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों मे बतौर ओपनर 500 रन पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पांचवें बैट्समैन बन गए. 


डबलिन में खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान संजू सैमसन और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. ईशान 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उन्होंने बतौर ओपनर 500 रन पूरे कर लिए. टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने 2832 रन बनाए हैं. 


भारत के लिए टी20 मैचों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं. धवन ने 1756 रन बनाए हैं. जबकि केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं. राहुल ने 1392 रन बनाए हैं. वहीं गौतम गंभीर चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 932 रन बनाए हैं.


ओपनर के रूप में भारत के लिए सर्वाधिक टी20 रन -



  • 2832 - रोहित शर्मा

  • 1759 - शिखर धवन

  • 1392 - केएल राहुल

  • 932 - गौतम गंभीर

  • 500 - ईशान किशन*


यह भी पढ़ें : Eoin Morgan Retirement: जब मोर्गन ने वनडे में महज 71 गेंदों में बना डाले 148 रन, इंग्लैंड ने दर्ज की थी 150 रनों से जीत


IND vs IRE: युजवेंद्र चहल का मुरीद हुआ यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा- वह वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं