T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 में पहुंचने के लिए जंग जारी है. सुपर 12 में पहुंचने के लिए 8 टीमें दो ग्रुप में मुकाबला कर रही है. वहीं इन मुकाबलों के बीच वेस्टइंडीज और आयरलैंड ने अपने सुपर -12 में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा है. दरअसल, वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराकर अपने ग्रुप बी में तीसरा स्थान पर पहुंची है.


वहीं आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराकर अपनी उम्मीदें को भी बरकरार रखा है. वहीं ग्रुप ए की बात करें तो श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से हराकर अपनी सुपर-12 में पहुंचने के लिए दमखम दिखाया है. वहीं ग्रुप में में नीदरलैंड 2 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर काबिज है.


यूएई वर्ल्ड कप से हुई बाहर
एशियन चैंपियंस श्रीलंका ने यूएई को हराकर उनके टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्हें इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है. यूएई ग्रुप ए के अबतक खेले गए अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है.  


नीदरलैंड सुपर -12 के करीब
वहीं ग्रुप में शामिल नीदरलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने दोनों क्वालीफायर मुकाबले जीत चुकी है. इन दोनों जीतों के साथ वह सुपर- 12 में पहुंचने के बेहद करीब है. नीदरलैंड ने अपने पिछले मुकाबले में नामिबिया को हराया था.


आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के शुरूआत में ही बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं. दरअसल, पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम को नामिबिया ने शिकस्त दी थी. तो वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड को हराया था. इस उलटफेर ने दोनों पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा धुंधला कर दिया था.




कैसे श्रीलंका और वेस्टइंडीज कर सकती है क्वालीफाई
अपने पहले मैचों में उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम को अपने-अपने ग्रुप के बचे मैचों को जितना होगा.


श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से और वेसटइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराकर अपने उम्मीदों को जिंदा रखा है.


दोनों टीमें मुकाबले जीतने के बाद भी नेट रन रेट के कारण बाहर हो सकते हैं ऐसे में उन्हे बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम करना होगा. की मांग पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम, शोएब अख्तर और ऑस्


यह भी पढ़ें:


Video: पाकिस्तान के स्पीड गन हारिस रऊफ ने ढाया कहर, तेजतर्रार गेंद पर पलक झपकते बल्लेबाज की उखाड़ी स्टंप


IND vs PAK: शाहीन अफरीदी नहीं इस पाकिस्तानी गेंदबाज से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, आकाश चोपड़ा ने दी खास सलाह