Ireland Batsman Record: इंग्लैंड में शुरू हुई टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Nottinghamshire vs Worcestershire) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (paul stirling) ने 51 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली. शानदार बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 1 ओवर में 34 रन भी जड़ दिए. अपनी इस पारी में पॉल ने 9 चौके और 10 छक्के लगाए. यानी कि उन्होंने 19 गेंदों पर ही 96 रन जड़ दिए. स्टर्लिंग ने 46 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत वारविकशायर की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की टीम 14.2 ओवर में सिर्फ 81 रन पर सिमट गई. वॉरविकशायर ने बारिश से बाधित यह मैच 125 रन  से जीता.


पॉल स्टर्लिंग ने नॉर्थम्टशायर के तेज गेंदबाज जेम्स सेल्स के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए. ऐसा लग रहा था कि वह एक ओवर में 6 छक्के जड़ देंगे. लेकिन आखिरी गेंद पर वह चौका ही लगा सके और रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. इस मुकाबले में उन्होंने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया. स्टर्लिंग पहली बार टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं और अपने पहले सीजन में ही उन्होंने कमाल की पारी खेली है.






सिर्फ इतने रन ही दौड़कर बनाए
अपनी पारी में पॉल स्टर्लिंग ने सिर्फ 23 रन भागकर बनाए. वह बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आए और आखिरी ओवर में पवेलियन लौटे. नॉर्थम्टशायर के कप्तान कॉब को छोड़कर किसी गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 10 से नीचे नहीं रहा. कॉब ने भी दो ओवर में 18 रन लुटाए. एक मैच में दो अंक के साथ वारविकशायर का नेट रन रेट +8.888 का है. वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद डरहम की टीम का नेट रन रेट +2.700 का है. बड़ी हार के बाद नार्थम्टनशायर का नेट रन रेट -8.888 का हो गया है.


ये भी पढ़ें...


Qualifier 2: जोस बटलर ने सीजन का चौथा शतक लगाकर रचा इतिहास, कोहली के इस 'विराट' रिकॉर्ड की बराबरी की


IPL 2022: क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, फाइनल मैच में होगा रंगा-रंग कार्यक्रम