Ireland Players In IPL Auction 2024: आयरलैंड की टीम लगातार टी20 फॉर्मेट खेल रही है. साथ ही इस टीम के कई खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आईपीएल ऑक्शन में आयरलैंड के 3 खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. इन 3 खिलाड़ियों को खरीदने में कई टीमों दिलचस्पी दिखा सकती है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे आयरलैंड के उन 3 खिलाड़ियों पर जो ऑक्शन में अपनी कीमत से फैंस को चौंका सकते हैं.


कर्टिस कैम्फर


आयरलैंड्स के 24 वर्षीय खिलाड़ी कर्टिस कैम्फर ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया है. कर्टिस कैम्फर ने 44 टी20 मैचों में 129.25 की स्ट्राइक रेट और 23.57 की एवरेज से 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में 7.97 की इकॉनमी और 29.46 की एवरेज से 26 विकेट झटके हैं. इन ऑलराउंडर काबिलियत की बदौलत आईपीएल ऑक्शन में कर्टिस कैम्फर को अच्छी रकम मिल सकती है.


हैरी टेक्टर


आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर का टी20 रिकॉर्ड शानदार है. हैरी टेक्टर ने 67 टी20 मैचों में 120.72 की स्ट्राइक रेट और 23.42 की एवरेज से 1171 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में हैरी टेक्टर ने 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा गेंदबाजी में हैरी टेक्टर ने 6.09 की इकॉनमी और 19.14 की एवरेज से 7 खिलाड़ियों को आउट किया. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में हैरी टेक्टर पर टीमें दांव खेल सकती हैं.


मार्क अडायर


मार्क अडायर ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई है. मार्क अडायर ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ी है. इस खिलाड़ी के आंकड़े बताते हैं कि 74 टी20 मैचों में 121.67 की स्ट्राइक रेट और 14.18 की एवरेज से 567 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 7.69 की इकॉनमी और 19.74 की एवरेज से 102 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मार्क अडायर आईपीएल टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस काबिलियत के कारण आईपीएल ऑक्शन में मार्क अडायर को अच्छी खासी रकम मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Yuvraj Singh: सचिन तेंदुलकर और ग्रेग चैपल के कारण युवराज सिंह नहीं बने टीम इंडिया के कप्तान? वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर ने खोला राज़


IND vs SA: 'अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया...', इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान