आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है और पहले दिन ही आयरलैंड के गेंदबाजों ने वर्ल्ड चैंपियंस को मात्र 85 रनों पर ढेर कर दिया. इसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया टीम के तेज गेंदबाज टिम मुर्ताग ने. मुर्ताग ने 13 रन देकर 5 विकेट लिए. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड की पूरी टीम लंच के पहले ही ऑलआउट हो गई. इससे पहले साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने ऐसा खराब प्रदर्शन किया था.
मुर्ताग मिडेलसेक्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने यहां हरी पिच का पूरा फायदा उठाया और टीम को पहले ही सेशन में फायदा पहुंचाया. आयरलैंड लॉर्ड्स के मैदान पर अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. बता दें कि जब स्टुअर्ट ब्रॉड बैटिंग के लिए आए तो इंग्लैंड ने 43 रनों के भीतर 7 विकेट गंवा दिए थे.
आयरलैंड के मुर्ताग पहले आइरिश गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच इनिंग्स में पांच विकेट झटके हैं. उनके नाम लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 383 विकेट हैं. साल 2000 के बाद अभी तक इतने ज्यादा विकेट किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिए हैं.
37 साल के इस गेंदबाज ने 69 प्रतिशत गेंदे बेहतरीन लाइन लेंथ फर फेंकी. वहीं तेज गेंदबाज होने के नाते उन्होंने 34 प्रतिशत गेंदे तेज फेंकी.
इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ये टेस्ट मैच सिर्फ 4 दिनों का ही है. आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है.
आयरलैंड के गेंदबाज टिम मुर्ताग की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 85 रनों पर हुई ढेर
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2019 07:11 PM (IST)
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में आयरलैंड का गेंदबाज मुर्ताग इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर की तरह बरसे और 5 विकेट झटके. इसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम मात्र 85 रन ही बना पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -