Hardik Pandya को कप्तान बनाने पर BCCI को इरफान पठान की सलाह, कहा- इस बात का रखना होगा ध्यान
IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं, इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
Irfan Pathan On Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. हालांकि, इस फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है. दरअसल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया है. चाहे वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए. इरफान पठान कहते हैं कि हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर बहुत फुर्तीले दिखे. जब उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था. हालांकि, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर एक सलाह दी है.
'अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं...'
इरफान पठान के मुताबिक, भारत को यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं, तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा. हार्दिक पांड्या के लिए फिटनेस पर काम करना बेहद अहम होगा. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट को इस बात का ख्याल रखना होगा. इरफान पठान का मानना है कि हार्दिक पांड्या की पीठ की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर सकती है. इस वजह से हार्दिक पांड्या पर बहुत अधिक दबाव डालते समय भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को काफी सावधानी से कदम उठाना होगा.
ये भी पढ़ें-