Irfan and Amit: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने भारत के संविधान की प्रस्तावना को शेयर करते हुए लिखा है कि वह संविधान की इस मूल भावना का हमेशा अनुसरण करते हैं और इस खूबसूरत देश के हर नागरिक से यह निवेदन करते हैं कि वह भी इसका अनुसरण करें. कृपया इसे पढ़ें और बार-बार पढ़ें..
इरफान पठान ने यह ट्वीट यूं ही नहीं किया है, इसके पीछे एक लंबी कहानी है. दरअसल इरफान का यह ट्वीट भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा को दिया गया जवाब है. कहानी को पूरी विस्तार से समझने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं..
मेरे देश के पास दुनिया में महानतम देश बनने की क्षमता
शुक्रवार को इरफान पठान ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इस देश के पास दुनिया में महानतम देश बनने की क्षमता है, लेकिन...' लेकिन के बाद इरफान ने अपनी बात अधूरी छोड़ दी थी. ऐसे में यह समझ से बाहर था कि उन्होंने किस संदर्भ में यह ट्वीट किया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली के जहांगीरपुरी की मुस्लिम बस्ती में चले बुलडोजर को लेकर इरफान ने यह ट्वीट किया था. खैर, इस ट्वीट को सामने आए कुछ ही देर हुई थी कि भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने इस ट्वीट पर कटाक्ष कर दिया.
अमित मिश्रा ने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसमें दुनिया का महानतम देश बनने की क्षमता है. लेकिन यह तभी संभव है जब कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान ही वह पहली किताब है जिसका पालन किया जाना चाहिए.'
ट्वीट से देना चाहते हैं संदेश
अमित मिश्रा के इस ट्वीट से साफ हो चुका था कि वह इरफान पठान को क्या संदेश देना चाहते थे. सोशल मीडिया पर इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के अलग-अलग मतों पर यूजर्स में भी बंटवारा हो गया. कुछ लोग अमित मिश्रा को सपोर्ट करने लगे तो कुछ लोगों ने इरफान का साथ दिया. हालांकि कल से लेकर अब तक अमित मिश्रा के ट्वीट का जवाब नहीं आने पर माना जा रहा था कि विवाद थम गया है लेकिन इरफान ने नया ट्वीट कर यह संकेत दे दिया है कि शायद यह लड़ाई लंबी चले.
ये भी पढ़ें:
नो बॉल विवाद: कोच प्रवीण आमरे पर लगा एक मैच का बैन, कप्तान ऋषभ पंत को भी मिली बड़ी सज़ा