टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाद इरफान पठान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है. इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के बीच हुए विवाद को लेकर बड़ौदा क्रिकेट संघ से जांच करने की मांग की है.
बता दें कि प्रथम श्रेणी के 46 मैचों का अनुभव रखने वाले हुड्डा ने पंड्या पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने पांड्या पर खराब बर्ताव करने का अरोप लागया था. आरोप लगाने के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंटके शुरु होने से एक दिन पहले टीम का शिविर छोड़ दिया था.
इरफान ने क्या ट्वीट
पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ महामारी के इस कठिन समय के दौरान खिलाड़ी के मानसिक स्वास्थ्य का अत्यधिक महत्व होता है, क्योंकि उन्हें बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में रहते हुए खेल पर ध्यान देना होता है. ऐसी घटनाओं का खिलाड़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और इससे बचना चाहिए.''
इसके साथ ही पठान ने टूर्नामेंट से पहले दो सीनियर खिलाड़ियों से जुड़े इस मामले पर दुख जताते हुए बीसीए से जांच की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दीपक के आरोपों में सच्चाई है तो यह बेहद चौंकाने वाला है.